Monday, July 30, 2012


लंदन। लंदन ओलंपिक की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत के गगन नारंग ने कांस्य पदक जीता है। फाइनल राउंड में वे तीसरे नंबर पर रहे। इससे पहले बीजिंग में भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाले अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल राउंड में भी जगह नहीं बना सके। बिंद्रा ने छह राउंड के क्वालीफाइंग राउंड में छठे राउंड में लक्ष्य से दूर निशाने लगाए। 60 गोलियां लगाने के बाद उनका स्कोर महज 578 ही रहा। जबकि निशानेबाज गगन नारंग 600 में से 598 अंक हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है। क्वालीफाइंग राउंड में जहां निशानेबाज को 60-60 गोलियां दागनी होती हैं, वहीं फाइनल राउंड में 10-10 गोलियां दागनी होती हैं। गगन नारंग फाइनल राउंड में पहुंचने वाले 8 खिलाड़ियों में से तीसरे नंबर पर रहे। वे अगर एक अंक और हासिल कर लेते तो ओलंपिक और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।

फर्जी हस्ताक्षर करने का मामला प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारीसिवनी ने एक अहम फैसले में दो भाई और एक बहन को ३-३ वर्ष की सजा सुनाई सिवनी। स्थानीय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी केडी महार ने एक अहम फैसले में दो भाई और एक बहन को ३-३ वर्ष की सजा और एक-एक हजार रु अर्थदंड से दंडित किया है। थाना केवलारी के अपराध क्र ४०/९२ की धारा ४६७ भादवि के इस मामले में अभियोजन पक्ष ने बताया है कि दो बहनों और दो भाईयों के बीच इस परिवार की चल अचल सम्पत्ति का हक बनता है। दो भाईयों में गणेश प्रसाद और भक्तराज एवं एक बहन दमयंतीबाई ने मिलकर चौरई छिंदवा़ड़ा में पदस्थ उनकी बहन नारायणी बाई आर्य के फर्जी दस्तखत कर उन्होंने उनके हक का मकान और बाड़ी ०८.०३.९१ को १४ हजार में बेचकर उसके बयनामे में भी नारायणी के दस्तखत बना डाले थे। खसरा नं ७९२ के रकबा ००.०२ में स्थित इस सम्पत्ति पर चारों का बराबर का हक बनता था। आरोपियों ने सगी बहन के फर्जी दस्तखत बनाकर किए कृत्य की शिकायत केवलारी थाने में दर्ज हुई थी। जो न्यायालय सुपुर्द आने के बाद उभयपक्षीय दलीलों को सुनने के बाद विद्वान न्यायाधीश ने इस सजा से दंडित किया है। शासन की ओर से सहा. जिला अभियोजन अधिकारी, स्मृति लता बरकड़े की जिरह, आरोपियों को सजा दिलाने में सफल हुई है।

Sunday, July 29, 2012


सिवनी। सुप्रीम कोर्ट ने बाघों के संरक्षण के लिए टाईगर रिजर्व के कोर व बफर एरिया में पर्यटन पर प्रतिबंध लगाने के आदेश हाल ही में दिए हैं। इस आदेश के बाद देश विदेश में ख्याति प्राप्त इंदिरा गांधी पेंच नेशनल पार्क के माध्यम से रोजी रोटी का जुगाड़ करने वालों में हड़कंप व्याप्त है। करोड़ों की लागत से आलीशन रिसोर्ट हॉटल बनाने वालों के साथ ही पर्यटकों को पार्क के सौंदर्य के दर्शन कराने वाले गाइड और जिप्सी वाहन में सैर कराने वालों की दिल की धड़कन इस आदेश के बाद तेज हो गई हैं। इनका कहना है कि यदि पेंच में पर्यटक नहीं आएंगे तो उनकी आय का साधन ही बंद हो जाएगा। बारिश का मौसम शुरू होते ही एक जुलाई से पेंच पार्क के द्वार पर्यटकों के लिए बंद हो गए हैं। अक्टूबर माह में पेंच के गेट पर्यटकों के लिए पुनः खोले जाते हैं। यदि आने वाली २२ अगस्त की तारीख को भी सुप्रीम कोर्ट ने अपना यह आदेश नहीं बदला तो फिर पर्यटक अक्टूबर माह में भी पार्क का भ्रमण नहीं कर सकेंगे। पेंच नेशनल पार्क में प्रतिवर्ष ६० हजार से अधिक देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं। पेंच पार्क के अधिकारियों के अनुसार इन पर्यटकों से डेढ़ करोड़ से अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है। पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगने से इस राजस्व का नुकसान होगा। देश विदेश से आने वाले पर्यटकों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था करने के लिए बड़े-बड़े व्यवसायियों ने यहां करोड़ों की लागत से रिसोर्ट और हॉटल बनाए हैं। ३० से अधिक महंगे रिसोर्ट पेंच में बनाए गए हैं। रिसोर्ट संचालकों को कोर्ट के आदेश के बाद यहां पर्यटकों का आना बंद होने से उन्हें भारी क्षति का सामना करना पड़ेगा। उनके महंगे होटल में ठहरने भी कोई नहीं आएगा। इसी तरह पेंच पार्क की सैर कराने वाले दो सौ से अधिक गाईड ओर ७० से अधिक जिप्सी चालकों की रोजी रोटी छिन जाएगी। जिप्सी चालकों ने बड़ी लागत से जिप्सी खरीदकर उसे रोजी रोटी का साधन बनाया था। पर्यटकों का आना बंद हो जाने से जिप्सी कोई काम की नहीं रहेगी। इसी प्रकार गाइड का कहना है कि उन्हें अब रोजी रोटी का तलाश में महाराष्ट्र पलायन करने को मजबूर होना पड़ेगा।

सिवनी। पुलिस महानिरीक्षक व्ही मधु कुमार,ने विभिन्न मजहबों के तीज त्यौहारों के पर्व पर अशांति फैलाने वाले लोगों पर काबू पाने के लिए शहर के गणमान्य नागरिकों (शांति समिति) की बैठक बीते दिन कलेक्टर के सभागार में ली उपस्थित नागरिकों नेपुलिस महानिरीक्षक व्ही मधु कुमारकी उपस्थिति में साफ-सफाई और सड़कों की दुर्दशा का एकतरफा रोना रोया। बारापत्थर और बुधवारी क्षेत्र में देर रात तक बिकने वाली शराब और शराबियों के हुड़दंग को रोकने का मसला भी बैठक में उठा। नगरपालिका परिषद की कुव्यवस्था पर भी समिति के सदस्य बुरी तरह भड़के। शांति समिति की बैठक में पानी, प्रकाश और यातायात सुधार पर विशेष चर्चा हुई। शहर के एकांगी मार्ग नेहरू रोड तथा भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित मठ मंदिर और गिरजाकुंड मार्ग पर लगने वाले जाम की रोकथाम के सुझाव भी नागरिकों ने दिए हैं। पुलिस महानिरीक्षक व्ही मधु कुमार, कलेक्टर अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश जैन और उनके आला अफसरान सहित गणमान्य नागरिकों में राजेन्द्र गुप्ता, जकी अनवर खान, राजेश त्रिवेदी, प्रेम तिवारी, असलम खान, बाबा भाई सहित अन्य लोग उपस्थित थे


सिवनी। पुलिस महानिरीक्षक व्ही मधु कुमार,ने विभिन्न मजहबों के तीज त्यौहारों के पर्व पर अशांति फैलाने वाले लोगों पर काबू पाने के लिए शहर के गणमान्य नागरिकों (शांति समिति) की बैठक बीते दिन कलेक्टर के सभागार में ली उपस्थित नागरिकों नेपुलिस महानिरीक्षक व्ही मधु कुमारकी उपस्थिति में साफ-सफाई और सड़कों की दुर्दशा का एकतरफा रोना रोया। बारापत्थर और बुधवारी क्षेत्र में देर रात तक बिकने वाली शराब और शराबियों के हुड़दंग को रोकने का मसला भी बैठक में उठा। नगरपालिका परिषद की कुव्यवस्था पर भी समिति के सदस्य बुरी तरह भड़के। शांति समिति की बैठक में पानी, प्रकाश और यातायात सुधार पर विशेष चर्चा हुई। शहर के एकांगी मार्ग नेहरू रोड तथा भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित मठ मंदिर और गिरजाकुंड मार्ग पर लगने वाले जाम की रोकथाम के सुझाव भी नागरिकों ने दिए हैं। पुलिस महानिरीक्षक व्ही मधु कुमार, कलेक्टर अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश जैन और उनके आला अफसरान सहित गणमान्य नागरिकों में राजेन्द्र गुप्ता, जकी अनवर खान, राजेश त्रिवेदी, प्रेम तिवारी, असलम खान, बाबा भाई सहित अन्य लोग उपस्थित थे

अण्णा आंदोलन को सफलता 29.07.2012

अण्णा आंदोलन को सफलता कचहरी चौक पर धरने में बैठे लोग सिवनी अण्णा हजारे एवं बाबा रामदेव के भ्रष्टाचार विरोधी एवं जनलोकपाल बिल लाने के लिए छेड़े गए आंदोलन के समर्थन में जारी आंदोलन को यहां अच्छी सफलता मिल रही है। स्थानीय कचहरी चौक में आयोजित धरना स्थल पर खासी भीड़ के बीच आयोजित पत्रकार वार्ता में जगतवीर सिंह ने कहा है कि यह लड़ाई अनवरत चलती रहेगी। यह लड़ाई मेरी व्यक्तिगत या अण्णा हजारे के लिए नहीं है बल्कि हम सबके लिए यह आंदोलन भ्रष्टाचार जैसे कलंक की मुखालफत में है। शुक्रवार की रात आयोजित कवि सम्मेलन में भी कवियों ने इस आंदोलन को नई स्फूर्ति प्रदान करते हुए सरकार पर करारा प्रहार किया है।

कालाबाजारी के लिए बिकने जा रहा चावल जब्त

कालाबाजारी के लिए बिकने जा रहा चावल जब्त सिवनी। समीपस्थ ग्राम मैली की शासकीय उचित मूल्य दुकान का ३९ बोरी चांवल पिकअप में भरकर कालाबाजारी में बिकने जा रहा था जो गुरुवार को पकड़ा गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर चांवल की उक्त बोरियां पिकअप क्र. एमपी २२ जी १७०४ में बिकने जाते हुए पकड़ा गया। ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गई जिसमें उन्होंने सेल्समेन पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने उसके विरुद्घ इसी तरह की कालाबाजारी के कई आरोप जड़े हैं।