Sunday, December 22, 2013

कांग्रेस से AAP कार्यकर्त्ताओं को डर

आम आदमी पार्टी (आप) के जमीनी कार्यकर्त्ता चाहते हैं कि उनकी पार्टी दिल्ली में सरकार बनाए, लेकिन वे कांग्रेस से डरे हुए हैं। इन कार्यकर्त्ताओं को किसी नाम से या चेहरे से नहीं पहचाना जा सकता। हजारों की तादाद में ये वे लोग हैं जो आप की वह ताकत हैं जिनके दम पर पार्टी ने बहुत थोड़े ही दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में जो कर दिखाया उसे राजनीतिक चमत्कार कहा जा सकता है। कांग्रेस के बाहरी समर्थन से सरकार बनाने का संकेत देने के बाद जमीनी स्तर पर काम करने वाले आप के कई स्वयंसेवक ‘सुविधानुसार समझौते’ को लेकर डरे हुए हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्वी दिल्ली में साइकिल रिक्शा पर प्रचार करने वाले और घरों में लगातार पर्चे बांटने वाले अरुण वर्मा ने कहा, ‘‘हम कांग्रेस पर भरोसा नहीं कर सकते, क्योंकि वह आप को भाजपा की बी टीम कहती आई है। इसकी जगह मैं अल्पमत की सरकार गठित कराना चाहूंगा।’’ लेकिन देश की सबसे बुजुर्ग पार्टी कांग्रेस को मटियामेट करने वाली और भाजपा के सत्ता रथ का पहिया थाम लेने वाली आप दिल्ली पर हुकूमत करने की तैयारी में जुट गई है। सोमवार को पार्टी अपना फैसला सुनाएगी। भाजपा के पीछे हटने के बाद कांग्रेस ने घोषणा की कि उसके आठ विधायक आप की सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन देंगे। उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्नातक की पढ़ाई करने वाले अरुण वर्मा आप के हनुमान रोड कार्यालय में अगस्त 2013 से ही काम कर रहे हैं। वर्मा ने कहा, ‘‘यदि आप सभी चुनावी वादों को पूरा करने में समर्थ नहीं हो पाई और लोगों को बुनियादी जरूरतें मुहैया करा पाई तो मैं खुश होऊंगा।’’ उनका मानना है कि जब पार्टी अपने मुख्य एजेंडे की कुछ चीजों को लागू करने के लिए आगे बढ़ रही होगी तब कांग्रेस अपना हाथ खींच लेगी। अपने घोषणा पत्र में आप ने 700 लीटर पानी और बिजली दरों में 50 प्रतिशत कटौती का वादा किया है, जिसे आलोचकों ने असंभव करार दिया है।

Saturday, December 21, 2013

19 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री ने ली शपथ

दिग्विजय शाम को खोलेंगे अपने पत्ते

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने पत्ते शाम को खोलेंगे। सूबे में कांग्रेस की करारी पराजय को लेकर दिग्विजय सिंह को जमकर कठघरे में खड़ा किया गया है। ऐसा माना जा रहा है, इस मसले पर सिंह अपना पक्ष रख सकते हैं। इसके अलावा भाजपा सरकार उनके निशाने पर रहेगी, यह तय है। दिग्विजय सिंह गुरुवार शाम मध्यप्रदेश के प्रवास पर आए हैं। उन्होंने भोपाल में शुक्रवार को अपने सरकारी निवास पर पार्टीजनों के अलावा अन्य लोगों से मेल-मुलाकात की। दिग्विजय सिंह शाम को चार बजे प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं। मीडिया ने सुबह जब उन्हें घेरा तो दिग्विजय सिंह का जवाब था, ‘शाम को प्रेस के बीच अपनी बात रखेंगे और सवालों का जवाब देंगे।’ मध्यप्रदेश में कांग्रेस की लगातार तीसरी बार करारी हार हुई है। करारी हार के बाद एआईसीसी के प्रवक्ता सत्यव्रत चतुर्वेदी और पूर्व विधायक कल्पना परुलेकर सुर सबसे ज्यादा मुखर रहे हैं। दोनों नेताओं ने हार के लिए दिग्विजय सिंह को जिम्मेदार ठहराया है। परुलेकर ने तो यहां तक कहा है, ‘कांग्रेस आगे ऐसी फजीहत से बचना चाहती है तो उसे दिग्विजय सिंह को सूबे से बाहर करना होगा।’ तमाम आरोपों को लेकर दिग्विजय सिंह ने कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं दी है। आज सुबह मीडिया ने जब उनसे इस बारे में पूछा तो था दिग्विजय सिंह ने कहा, इस पर कुछ नहीं बोलूंगा। उनका संकेत था कि पार्टी फोरम पर अपना पक्ष रखूंगा। तमाम संभावनाओं के बीच तय माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा सवाल शाम को होने वाली प्रेस कांफ्रेंस में इन्हीं आरोपों को लेकर होंगे। दिग्विजय का रूख क्या होता है, शाम को साफ हो जाएगा।

Thursday, December 19, 2013

हार से उबरने की कोशिश में जुटी कांग्रेस

कांग्रेस विधानसभा चुनावों में मिली करारी पराजय से उपजी निराशा को दूर करने में जुट गई है। कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी ने इस हार के लिए पार्टी में अनुशासन एवं एकता की कमी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हम जनता को अपनी नीतियों, कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के बारे में नहीं बता सके। ऐसा लगता है कि हम उनकी आकांक्षाओं को भी पूरा करने में सफल नहीं रहे हैं। हार पर अफसोस सोनिया ने कहा कि दिल्ली व राजस्थान में चौमुखी विकास के बावजूद हम चुनाव हार गए। मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में भी हमें सफलता नहीं मिल सकी। छत्तीसगढ़ में मजबूती से लड़े किंतु दूसरे राज्यों में पार्टीजनों के बीच एकता व अनुशासन की कमी हार का मुख्य कारण रहा है। सोनिया ने मिजोरम में मिली जीत पर खुशी जताते हुए वहां के नेताओं व कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के परिणाम भले ही अच्छे नहीं रहे किंतु हमें अगली लड़ाई के लिए अभी कमर कस लेनी चाहिए। हमें हार को भुलाकर जीत का नया रिकार्ड बनाने में जुट जाना है। कांग्रेस पहले भी ऐसा रिकार्ड बना चुकी है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे विरोधी विभाजन की नीतियों और सांप्रदायिक हितों की वकालत करते हैं। वे हमारे धर्मनिरपेक्ष लोकाचार का मजाक उड़ाते हैं। उनकी विचारधारा संकीर्ण है और देश तथा हमारे लोगों को विकास की ओर बढ़ने से लगातार रोकेगी। सोनिया ने कहा कि वह महिला आरक्षण विधेयक को लोकसभा से पारित नहीं होने को लेकर निराश हैं लेकिन जानती हैं कि आज नहीं तो कल यह जरूर पास होगा। इस मौके पर सांसदों को एक पुस्तिका भी दी गई जिसमें संप्रग सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई हैं। सांसदों से इन उपलब्धियों को और कारगर तरीके से प्रचार करने को कहा गया है।

21 को शपथ, आज तय होंगे मंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार रात को प्रदेश नेतृत्व के साथ बैठकर कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले नेताओं के नाम तय कर लेंगे। कैबिनेट का गठन 21 दिसंबर को संभावित है, लेकिन अंतिम फैसला आज होगा। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री आज शाम प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और अरविंद मेनन के साथ बैठ कर तारीख और मंत्रियों के नाम को अंतिम रूप देंगे। इस बैठक के लिए तोमर को दिल्ली से बुलाया गया है और शाम तक उनके भोपाल पहुंचने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल में फिलहाल 18 से 20 मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसमें ज्यादातर पुराने मंत्री होंगे और एक-दो नए चेहरों को भी जगह दी जा सकती है।

Wednesday, December 18, 2013

कांग्रेस से हाथ मिलाएंगे : लालू

चारा घोटाला मामले में जेल की हवा खाने वाले आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आते ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की तैयार करते नज़र आ रहे हैं।गिरफ्तारी से अपनी खोई हुआ साख को फिर से पाने के लिए लालू ने यह फैसला लिया है कि वह कांग्रेस का हाथ थामेंगे। लालू ने अपने एक बयान में कहा है कि वह आने वाले लोकसभा चुनावों को मध्यनज़र रखते हुए कांग्रेस का हाथ थामेंगे। इस मामले में अगर बात की जाए कांग्रेस की तो उनकी तरफ से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लालू ने तो सोनिया की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक महान नेता है। लालू ने तो कांग्रेस के साथ एकतरफा ऐलान कर दिया है लेकिन कांग्रेस की तरफ से इसका कोई जबाव सामने नहीं आया है। लालू का कहा कि कांग्रेस का प्रधानमंत्री उम्मीदवार चाहे राहुल हो या कोई और उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ है।उल्लेखनीय है कि बिहार में हुए पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी अकेले ही चुनावी मैदान में उतरी थी। अगर पार्टी के जानकारों की बात मानी जाए तो उनका मानना यह है कि लालू का साथ हाथ मिलाना पार्टी को महंगा पड़ सकता है। अब देखने वाली बात यह रहेगी कि लालू के इस बयान के बाद कांग्रेस का क्या रुख रहता है।

मंत्रिमंडल के लिए भी शुभ मुहूर्त की तलाश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 या 21 दिसंबर को अपने मंत्रिमंडल में डेढ़ दर्जन सदस्य शामिल कर सकते हैं। इसमें ज्यादातर पुराने मंत्री होंगे। नए चेहरों के बारे में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री को खुद करना है। भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और प्रदेश प्रभारी अनंत कुमार ने मंत्रिमंडल गठन पर मुख्यमंत्री को फ्री हैंड दे दिया है। तय माना जा रहा है कि चौहान शुक्रवार या शनिवार को मंत्रियों को शपथ दिला सकते हैं। खरमास होने के बावजूद इस काम के लिए शुभ मुहूर्त देखा जा रहा है। शपथग्रहण की तारीख के बारे में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री आज-कल में कर लेंगे। पुराने मंत्रियों को मिलेगा मौका कैबिनेट में फिलहाल पिछली सरकार में मंत्री रहे विधायकों को ही मौका दिया जाएगा। वरिष्ठ मंत्री बाबूलाल गौर, नरोत्तम मिश्रा, सरताज सिंह, जगदीश देवड़ा, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, अर्चना चिटनीस, गौरीशंकर बिसेन, तुकोजीराव पवार, रंजना बघेल, राजेंद्र शुक्ला, पारस जैन, विजय शाह, उमाशंकर गुप्ता, महेंद्र हार्डिया, अंतर सिंह आर्य, नानाभाऊ मोहोड़, मनोहर ऊंटवाल के नाम चर्चा में हैं। युवा चेहरों पर निर्णय करेंगे सीएम भाजपा आलाकमान ने कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले युवा विधायकों पर निर्णय लेने का अधिकार मुख्यमंत्री को दिया है। इस दौड़ में वरिष्ठ नेताओं के रिश्तेदार विधायक शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से दीपक जोशी, सुरेंद्र पटवा एवं विश्वास सारंग का नाम लिया जा रहा है।

हाइवे मे लूट लखनादौन मे चलते ट्रक में चोरो ने माल साफ किया

लखनादौन / थाना लखनादोन के अंतर्गत गत 14 दिसम्बर केा रात्रि नागपुर(महाराष्ट्र) का ट्रक क्रं. एमएच 40 एम 3985 से चोरों ने चलते वाहन में चढकर लगभग 50 कार्टून पर कर दिये। जिसकी षिकायत थाना लखनादौन में की गई है। षिकायत में वाहन मालिक हरिओम पिता सत्यदेव पाण्डे जो उसी वाहन में सवार था ने बताया कि एस एस ट्रास्लाजिस्टक नागपुर का माल भरकर पटना जा रहा था रात्रि में अज्ञात चोरों ने चलते ट्रक से40 से 50 कार्टून को ले गये जब वाहन चालक जो स्वयं वाहन मालिक भी है,ने धूमा के षिवहरे स्टोन के्रेषर के पास लगभग ढाई तीन बजे वाहन की रस्सी टूटी हुई देखी तो तो वाहन रोककर जांच की तब ज्ञात हुआ कि चोरो तिरपाल काटकर कार्टून चुरा ले गये है वैसे इस प्रकार की घटनाएं एनएच 07 में लखनादौन के 10-15 किमी दूर दोनों ओर होने लगी है जिन पर अंकुष लगाना पुलिस विभाग के लिए भी टेढी खीर है । लखनादौन पुलिस ने मामले की षिकायत दर्ज कर जांच में ले लिया है।
विक्षिप्त मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार विक्षिप्त मासूम के साथ सामूहिक बलात्कार दोनों आरोपी पुलिस गिरफत में लखनादौन- नगर मुख्यालय से सिहोरा (मण्डला) की ओर लगभग 15 किमी दूर ग्राम गोसांई खमरिया में गत दिवस दो हवस के भेडियों न फिर मानवता को शर्मसार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम के दो लोग रसूल खान एवं झामसिंह पटैल निवासी गोसांई खमरिया ने गांव की ही एक 16 वर्षीय विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म किया जिसकी षिकायत युवती की मां ने थाना लखनादौन में की । मामले की गंभीरता को लेते हुये अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बी एम बरेठिया ने तत्काल घटनास्थल पर पहंुुचकर कार्यवाही प्रारंभ की पुलिस ने दोनों आरोपियों को धारा 363,366,376(घ),376(ट),4,5 लैंगिक अपराध,एवं बाल संरक्षण अधिनियम की धारा 2012 व 3/1/12,3/2(5) एसटी एससी एक्ट के तहत गिरफतार कर लिया है । साथ ही पुलिस और भी साक्ष्य और मामले की जानकारी एकत्र करने में लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि गत 16 दिसम्बर को दिल्ली की निर्भया कांड की पुण्य तिथि थी और उसी दिन तहसील थाना क्षेत्र में पुनः ऐसी घटना की पुनरावृत्ति हुई । उक्त घटना के कुछ माह पहले भी एक और दुष्कर्म का मामला गोसांई खमरिया में ही प्रकाष मे आया था ।