Wednesday, June 29, 2011

शराबियों से त्रस्त सांसद


एसपी से देशमुख ने की मुलाकात
शराबियों से त्रस्त सांसद
रोगायो के मजदूरों में शराब माफिया की घुसपैठ पर जताई चिंता
सिवनी। शराब माफियाओं के लिए रोजगार गारंटी योजना वरदान साबित हो रही है। इन योजनाओं में कार्य करने वाले मजदूरों में इनकी घुसपैठ बढ़ गई है। यही कारण है जिले के गांव-गांव में शराब ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने का गोरखधंधा जमकर फल फूल रहा है। इस आशय के आरोप सांसद केडी देशमुख ने पुलिस अधीक्षक राकेश जैन से भेंट कर आरोपित किया है।
एसपी से देशमुख ने की मुलाकात
शराबियों से त्रस्त सांसद
रोगायो के मजदूरों में शराब माफिया की घुसपैठ पर जताई चिंता
 
सिवनी। शराब माफियाओं के लिए रोजगार गारंटी योजना वरदान साबित हो रही है। इन योजनाओं में कार्य करने वाले मजदूरों में इनकी घुसपैठ बढ़ गई है। यही कारण है जिले के गांव-गांव में शराब ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने का गोरखधंधा जमकर फल फूल रहा है। इस आशय के आरोप सांसद केडी देशमुख ने पुलिस अधीक्षक राकेश जैन से भेंट कर आरोपित किया है। 
                                                            एसपी से देशमुख ने की मुलाकात

शराबियों से त्रस्त सांसद

रोगायो के मजदूरों में शराब माफिया की घुसपैठ पर जताई चिंता

्‌ीटा्रसिवनी-बालाघाट क्षेत्र के विधायक केडी देशमुखने सोमवार को सिवनी के साप्ताहिक प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अवैध शराबखोरी का व्यापार स्वर्णिम मप्र के निर्माण में बाधक बन रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवकों के माध्यम से शराब के ठेकेदारों ने जिस तरह अपना कारोबार गांव-गांव में फैलाया है वह इस जिले की प्रगति और युवकों के लिए खतरा साबित हो रहा है।
गांव की छोटी-छोटी किराना दुकान और पान ठेलों में शाम होते ही जाम छलकने लगते हैं और अंडे बिकने लगते हैं। ग्रामीण विकास की जनकल्याणकारी योजनाओं में मजदूरी की बढ़त के बावजूद उनमें खुशहाली की जगह शराबखोरी ने स्थान ले लिया है। इस सामाजिक बुराई का शौक विशेषकर युवकों में धीरे-धीरे लत के रूप में बदल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब का चलन भी इसी के चलते बढ़ गया है। कच्ची शराब के निर्माण में यूरिया के प्रयोग पर चिंता जताते हुए शराब निर्माताओं द्वारा शराब में तेज नशा की नीयत से यह यूरिया स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रही है। आबकारी विभाग पर बेलगाम होने का आरोप लगाते हुए सांसद श्री देशमुख ने कहा है कि आबकारी विभाग की सांठगांठ के कारण ही यह सामाजिक बुराई इस जिले में बढ़ गई है।

गांव-गांव किराना और पान दुकानों में बढ़ी शराब की बिक्री के कारण ढाबों और होटलों में भी शराबखोरी आम हो गई है। शराब बिक्री की इस कुव्यवस्था को समाजहित में प्रतिकूल बताते हुए सांसद ने पुलिस अधीक्षक राकेश जैन से इस पर युक्तियुक्त अंकुश लगाने की पहल करने का मशवरा दिया है।
मिला आश्वासन
स्वर्णिम मप्र की जगह शराबी प्रदेश बनने की आशंका से दुखी श्री देशमुख को पुलिस अधीक्षक ने शराबखोरी के विरूद्घ सार्थक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। ङ"ख११ऋ
जिले में जहां कहीं भी अवैध और नियम विरूद्घ शराब की बिक्री की सूचना मिलती है, कम स्टाफ के बावजूद ठोस कार्रवाई की जाती है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।

बीएन चतुर्वेदी

आबकारी अधिकारी, सिवनीसिवनी। शराब माफियाओं के लिए रोजगार गारंटी योजना वरदान साबित हो रही है। इन योजनाओं में कार्य करने वाले मजदूरों में इनकी घुसपैठ बढ़ गई है। यही कारण है जिले के गांव-गांव में शराब ठेकेदारों द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने का गोरखधंधा जमकर फल फूल रहा है। इस आशय के आरोप सांसद केडी देशमुख ने पुलिस अधीक्षक राकेश जैन से भेंट कर आरोपित किया है। ङ"ख१६ऋ

एसपी से देशमुख ने की मुलाकात

शराबियों से त्रस्त सांसद

रोगायो के मजदूरों में शराब माफिया की घुसपैठ पर जताई चिंता

सिवनी-बालाघाट क्षेत्र के विधायक केडी देशमुखने सोमवार को सिवनी के साप्ताहिक प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अवैध शराबखोरी का व्यापार स्वर्णिम मप्र के निर्माण में बाधक बन रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवकों के माध्यम से शराब के ठेकेदारों ने जिस तरह अपना कारोबार गांव-गांव में फैलाया है वह इस जिले की प्रगति और युवकों के लिए खतरा साबित हो रहा है।

इन बातों पर ध्यान

गांव की छोटी-छोटी किराना दुकान और पान ठेलों में शाम होते ही जाम छलकने लगते हैं और अंडे बिकने लगते हैं। ग्रामीण विकास की जनकल्याणकारी योजनाओं में मजदूरी की बढ़त के बावजूद उनमें खुशहाली की जगह शराबखोरी ने स्थान ले लिया है। इस सामाजिक बुराई का शौक विशेषकर युवकों में धीरे-धीरे लत के रूप में बदल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब का चलन भी इसी के चलते बढ़ गया है। कच्ची शराब के निर्माण में यूरिया के प्रयोग पर चिंता जताते हुए शराब निर्माताओं द्वारा शराब में तेज नशा की नीयत से यह यूरिया स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो रही है। आबकारी विभाग पर बेलगाम होने का आरोप लगाते हुए सांसद श्री देशमुख ने कहा है कि आबकारी विभाग की सांठगांठ के कारण ही यह सामाजिक बुराई इस जिले में बढ़ गई है।

गांव-गांव किराना और पान दुकानों में बढ़ी शराब की बिक्री के कारण ढाबों और होटलों में भी शराबखोरी आम हो गई है। शराब बिक्री की इस कुव्यवस्था को समाजहित में प्रतिकूल बताते हुए सांसद ने पुलिस अधीक्षक राकेश जैन से इस पर युक्तियुक्त अंकुश लगाने की पहल करने का मशवरा दिया है।

मिला आश्वासन

स्वर्णिम मप्र की जगह शराबी प्रदेश बनने की आशंका से दुखी श्री देशमुख को पुलिस अधीक्षक ने शराबखोरी के विरूद्घ सार्थक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है।

No comments:

Post a Comment