Friday, April 15, 2011

MUJHE KUCH KEHNA HEY

मेने महात्मा गाँधी को तो नहीं देखा पर इतना जनता हूँ की उन्होंने हमें आज़ादी दिलाई हे हमारा देश आज फिर भ्रस्ताचार का गुलाम हो गया हे जिसे एक बार फिर आज़ाद कराना होगा जिसके लिए अन्ना बापू के रूप में हमरे बीच में प्रयास कर हमने टीवी पर देखा हे जिसका हमे समर्थन देना चहिए इसीके लिए हम अनशन पर बेठना चहते हे ये कहेना हे सिवनी के मासूम बच्चे अंकित अग्रवाल ओउर उनके साथी दोस्तों का जिन्हें अभी से भ्रस्ताचार की समझ आगई हे जिसकी उम्र सिर्फ ८ साल हे वेह अपने दोस्तों के साथ अन्ना हजारी की मुहीम में शामिल होना चहते हे जिससे यह अनुमान लगया जासकता हे की भ्रष्टाचार रुपी देत ने हमारे समाज व देश को किस कदर जकड़ लिया हे जिसे आजाद कराने के लिए फिर से इस देश में महात्मा गाँधी जेसे महापुरूष की ज़रुरत हे बाईट ;-अनमोल खेमुका

No comments:

Post a Comment