Sunday, July 29, 2012


सिवनी। पुलिस महानिरीक्षक व्ही मधु कुमार,ने विभिन्न मजहबों के तीज त्यौहारों के पर्व पर अशांति फैलाने वाले लोगों पर काबू पाने के लिए शहर के गणमान्य नागरिकों (शांति समिति) की बैठक बीते दिन कलेक्टर के सभागार में ली उपस्थित नागरिकों नेपुलिस महानिरीक्षक व्ही मधु कुमारकी उपस्थिति में साफ-सफाई और सड़कों की दुर्दशा का एकतरफा रोना रोया। बारापत्थर और बुधवारी क्षेत्र में देर रात तक बिकने वाली शराब और शराबियों के हुड़दंग को रोकने का मसला भी बैठक में उठा। नगरपालिका परिषद की कुव्यवस्था पर भी समिति के सदस्य बुरी तरह भड़के। शांति समिति की बैठक में पानी, प्रकाश और यातायात सुधार पर विशेष चर्चा हुई। शहर के एकांगी मार्ग नेहरू रोड तथा भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित मठ मंदिर और गिरजाकुंड मार्ग पर लगने वाले जाम की रोकथाम के सुझाव भी नागरिकों ने दिए हैं। पुलिस महानिरीक्षक व्ही मधु कुमार, कलेक्टर अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक राकेश जैन और उनके आला अफसरान सहित गणमान्य नागरिकों में राजेन्द्र गुप्ता, जकी अनवर खान, राजेश त्रिवेदी, प्रेम तिवारी, असलम खान, बाबा भाई सहित अन्य लोग उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment