Monday, July 30, 2012


लंदन। लंदन ओलंपिक की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में भारत के गगन नारंग ने कांस्य पदक जीता है। फाइनल राउंड में वे तीसरे नंबर पर रहे। इससे पहले बीजिंग में भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाले अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल राउंड में भी जगह नहीं बना सके। बिंद्रा ने छह राउंड के क्वालीफाइंग राउंड में छठे राउंड में लक्ष्य से दूर निशाने लगाए। 60 गोलियां लगाने के बाद उनका स्कोर महज 578 ही रहा। जबकि निशानेबाज गगन नारंग 600 में से 598 अंक हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है। क्वालीफाइंग राउंड में जहां निशानेबाज को 60-60 गोलियां दागनी होती हैं, वहीं फाइनल राउंड में 10-10 गोलियां दागनी होती हैं। गगन नारंग फाइनल राउंड में पहुंचने वाले 8 खिलाड़ियों में से तीसरे नंबर पर रहे। वे अगर एक अंक और हासिल कर लेते तो ओलंपिक और वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते।

No comments:

Post a Comment