Wednesday, December 18, 2013

मंत्रिमंडल के लिए भी शुभ मुहूर्त की तलाश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 या 21 दिसंबर को अपने मंत्रिमंडल में डेढ़ दर्जन सदस्य शामिल कर सकते हैं। इसमें ज्यादातर पुराने मंत्री होंगे। नए चेहरों के बारे में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री को खुद करना है। भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, लोकसभा की नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और प्रदेश प्रभारी अनंत कुमार ने मंत्रिमंडल गठन पर मुख्यमंत्री को फ्री हैंड दे दिया है। तय माना जा रहा है कि चौहान शुक्रवार या शनिवार को मंत्रियों को शपथ दिला सकते हैं। खरमास होने के बावजूद इस काम के लिए शुभ मुहूर्त देखा जा रहा है। शपथग्रहण की तारीख के बारे में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री आज-कल में कर लेंगे। पुराने मंत्रियों को मिलेगा मौका कैबिनेट में फिलहाल पिछली सरकार में मंत्री रहे विधायकों को ही मौका दिया जाएगा। वरिष्ठ मंत्री बाबूलाल गौर, नरोत्तम मिश्रा, सरताज सिंह, जगदीश देवड़ा, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव, जयंत मलैया, अर्चना चिटनीस, गौरीशंकर बिसेन, तुकोजीराव पवार, रंजना बघेल, राजेंद्र शुक्ला, पारस जैन, विजय शाह, उमाशंकर गुप्ता, महेंद्र हार्डिया, अंतर सिंह आर्य, नानाभाऊ मोहोड़, मनोहर ऊंटवाल के नाम चर्चा में हैं। युवा चेहरों पर निर्णय करेंगे सीएम भाजपा आलाकमान ने कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले युवा विधायकों पर निर्णय लेने का अधिकार मुख्यमंत्री को दिया है। इस दौड़ में वरिष्ठ नेताओं के रिश्तेदार विधायक शामिल हैं। इनमें प्रमुख रूप से दीपक जोशी, सुरेंद्र पटवा एवं विश्वास सारंग का नाम लिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment